logo

बढ़ाई गई JSSC परिसर की सुरक्षा, छात्रों के आंदोलन को लेकर धारा-144 लागू

रेेम5.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में कथित पेपर लीक को लेकर आज रांची के नामकुम स्थित आयोग कार्यालय में हजारों की संख्या में छात्रों के जुटने का अनुमान है। छात्रों को विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने भी पुख्ता तैयारी कर ली है। जेएसएससी कार्यालय के आसपास धारा 144 लगा दी गई है। डेढ़ हजार जवान तैनात किये गए हैं। सुरक्षा में तैनात जवानों के पास लाठी, टियर गैस, रबर बुलेट आदि की हैं। आयोग कार्यालय के बाहर के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।


रांची डीसी कार्यालय के द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज के अनुसार झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय नामकुम के पास अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची के द्वारा अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए BNS की धारा 163 (144 CRPC) लागू किया गया है। जिस कारण उक्त क्षेत्र में किसी भी प्रकार का विरोध-प्रदर्शन, धरना आदि करना गैरकानूनी होगा। 


रांची में छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के आसपास पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हर तरफ पुलिस बल की तैनाती की गई है छात्रों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में नामकुम इलाके में बैरिकेडिंग भी की गई है।  रांची जिला प्रशासन के द्वारा छात्रों से या अपील की गयी है कि वे किसी भी प्रकार के आक्रामक प्रदर्शन में भाग लेने से बचें. ऐसी गतिविधियां न केवल कानून व्यवस्था के लिए समस्या उत्पन्न करती हैं, बल्कि आपकी शिक्षा, भविष्य और कैरियर पर भी गहरा प्रभाव डाल सकती हैं। अगर आप किसी हिंसक या गैरकानूनी गतिविधि में शामिल पाए जाते हैं तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। यह कार्रवाई आपके शैक्षणिक रिकॉर्ड और भविष्य में नौकरी पाने की संभावनाओं को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है। 

आजकल अधिकांश नौकरियों में पुलिस वेरिफिकेशन की आवश्यकता होती है और कोई भी नकारात्मक रिकॉर्ड आपके करियर के रास्ते में रुकावट बन सकता है एवं न सिर्फ सरकारी नौकरियों बल्कि निजी कंपनियों में भी नौकरी अथवा ठेके प्राप्त करने में बाधक बन सकता है। आपकी प्राथमिकता आपकी पढ़ाई और उज्ज्वल भविष्य होना चाहिए। किसी भी समस्या या शिकायत के लिए शांतिपूर्ण और कानूनी उपाय अपनाएं। आक्रामकता से न तो कोई समाधान मिलेगा और न ही यह आपके या समाज के हित में है। यदि आपको परीक्षा से संबंधित कोई भी शिकायत है तो इसके लिए शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखें न कि किसी भी प्रकार की उग्रता का प्रदर्शन करें।